AC लोकोमोटिव के सहायक परिपथ में उपयोग होने वाले उपकरणों के नाम लिखिए?

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि AC लोकोमोटिव के सहायक परिपथ में उपयोग होने वाले उपकरण के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

AC लोकोमोटिव के सहायक परिपथ में उपयोग होने वाले उपकरण

AC लोकोमोटिव के सहायक परिपथ में उपयोग होने वाले प्रमुख उपकरण निम्नलिखित हैं-

  1. पेन्टोग्राफ (Pantograph)
  2. परिपथ वियोजक (Circuit Breaker)
  3. मुख्य दिष्टकारी (Main Rectifier)
  4. लोको कूलिंग फेन (Loco Cooling Fan)
  5. कम्प्रेसर (Compressor)
  6. बैट्री (Battery)
  7. मोटर ब्लोअर (Motor Blower)
  8. सहायक दिष्टकारी (Auxiliary Rectifier)
  9. सहायक इन्र्चटर (Auxiliary Inverter)
  10. एक्सल बुश (Axle Brush)
  11. मुख्य इन्वर्टर (Main Inverter)
  12. 3 फेज ए.सी. मोटर (3 Phase AC Motor)
  13. स्मूथिंग रियेक्टर (Smoothing Reactor)

लोको कूलिंग फेन (Loco Cooling Fan)

विद्युत लोकोमोटिव में लोको कूलिंग फेन का प्रयोग उपकरणों के तापक्रम को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। उदाहरण के लिए ट्रांसफॉर्मर का कार्यकारी तापक्रम 40°C-50°C तक होता है। इससे अधिक ताप की स्थिति में इसकी दक्षता पर प्रभाव पड़ता है।

कम्प्रेसर (Compressor)

लोकोमोटिव में कम्प्रेसर के द्वारा अतिरिक्त बल आघूर्ण उत्पन्न किया जाता है। यह वायु के अतिदाब को उत्पन्न करके चालन प्रणाली बल आंघूर्ण को उत्पन्न करता है।

बैट्री (Battery)

विद्युत संकर्षण प्रणाली अथवा डीजल संकर्षण प्रणाली में यांत्रिक ऊर्जा का परिवर्तन विद्युत ऊर्जा में कर दिया जाता है और इस ऊर्जा को विद्युत बैट्री में स्टोर करके लोकोमोटिव में लाइट, फेन इत्यादि के लिए उपयोग की जाती है। ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में नीचे व्हील के पास बैट्रियों को लगाया जाता है।

मोटर ब्लोअर (Motor Blower)

लोकोमोटिव में मोटर ब्लोअर का कार्य कम्प्रेसर के कार्य के समान होता है। मोटर ब्लोअर के द्वारा लोड की स्थिति में उच्च बल आघूर्ण प्रदान किया जाता है।

3-फेज मोटर (3-Phase Motor)

संकर्षण मोटर के रूप में 3-फेज प्रेरण मोटर का प्रयोग किया जाता है। यह मोटर शिरोपरि लाइन से मिलने वाली सप्लाई को रूपांतरित करके प्रचालित की जाती है। यह मोटर प्रारम्भिक बल आघूर्ण को उच्चतम स्थिति में उत्पन्न करने में समर्थ नहीं होती है।

स्मूथिंग रियेक्टर (Smoothing Reactor)

विद्युत लोकोमोटिव में सप्लाई को परिवर्तित करने के लिए दिष्टकारी (Rectifier) एवं इन्वर्टर (Inverter) का प्रयोग किया जाता है। अतः सप्लाई क्षणिकाओं को समाप्त करने के लिए स्मूथिंग रियेक्टर का प्रयोग किया जाता है। स्मूथिंग रियेक्टर में फिल्टर परिपथ (Filter circuit) का प्रयोग किया जाता है।

आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि AC लोकोमोटिव के सहायक परिपथ में उपयोग होने वाले उपकरण इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment