दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि वायु वियोजन परिपथ वियोजक के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
वायु वियोजन परिपथ वियोजक
निम्न वोल्टता के वायु वियोजन सर्किट ब्रेकरों की अभिकल्पना 15kV वोल्टता पर वियोजन क्षमता तक के लिए की जाती है। इनका प्रयोग दोनों प्रकार की वोल्टताओं में होता है। इसके चल तथा अचल सम्पर्क प्रायः ताम्र या चांदी की धातु के बने होते हैं। इन्हें मुख्य सम्पर्क (CC) कहते हैं। होर्न आकार के आर्कन सम्पर्क प्रायः कार्बन मिश्र धातु (carbon alloy) के बने होते हैं जो सर्किट बेकर की प्रचालन अवस्था में उत्पन्न आर्क को आगे की ओर (होर्न सिरों की ओर) बढ़ा देते हैं। परिणामस्वरूप आर्क का सम्बन्ध ब्लोआउट प्रणाली से जुड़ जाता है। ब्लोआउट प्रणाली की कुण्डली एक अति शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न करती है, जिससे होकर आर्क को गुजरना पड़ता है। शक्तिशाली चुम्बकीय क्षेत्र के कारण आर्क ऊपर की ओर अधिक खिंच जाता है और आर्क की लम्बाई अधिक बढ़ती जाती है। इसलिए आर्क समाप्त हो जाता है।
एयर ब्रेक सर्किट ब्रेकर के लाभ
- इनका निरीक्षण (installation) तथा परीक्षण सरल है।
- इनका प्रतिष्ठापन अति सरल है।
- हस्त प्रचालन (operation) के साथ-साथ इन्हें स्वप्रचालित भी किया जा सकता है।
- इनमें तेल की आवश्यकता नहीं होती है।
- इनकी संरचना अति सरल होती है।
- इनका प्रचालन अति सुगम होता है।
- ये देखने में साफ-सुथरे तथा सुन्दर लगते हैं।
- इनकी अनुरक्षण कीमत (maintenance cost) कम होती है।
- इनके प्रतिष्ठापन में खर्चा कम आता है।
- सम्पर्कों का जुड़ना तथा खुलना वायु माध्यम में होने के कारण इन्हें बारम्बार प्रचालित किया जा सकता है, इसलिए इनका प्रयोग कारखानों में अधिक किया जाता है।
- इनमें लघु परिपथन धारा को सुगमता से कम किया जा सकता है क्योंकि लघु परिपथन धारा आर्क प्रतिरोध पर निर्भर करती है।
एयर ब्रेक सर्किट ब्रेकर की हानियां
- इन सर्किट ब्रेकरों का प्रयोग प्रायः बन्द स्थान में करना आवश्यक होता है।
- इनकी अभिकल्पना प्रायः लघु वोल्टता के लिए की जाती है।
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि वायु वियोजन परिपथ वियोजक इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो