दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि प्रसारण लाइन का अधिवोल्टता के समय रक्षण के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
प्रसारण लाइन का अधिवोल्टता के समय रक्षण
प्रत्यक्ष तड़ित स्ट्रोक के समय सबसे प्रभावशाली तथा अच्छा तरीका रक्षण का भूमिगत तारों को काम में लेना है। इस रक्षण विधि को परिरक्षण (Shielding) विधि कहा जाता है जो कि लाइन संवाहक तथा भूमि के बीच कोई आर्क रास्ता (path) नहीं बनने देता है।
भूमितार एक प्रकार के संवाहक हैं जिन्हें प्रसारण लाइनों के मुख्य संवाहकों के समान्तर लगाया जाता है। ये ACSR सवाहक या जस्ता (Galvanised) स्टील तार होते हैं। ये प्रत्यक्ष तड़ित स्ट्रोक के समय लाइन का रक्षण करते हैं तथा स्ट्रोक को अपने ऊपर ले लेते हैं। जब एक भूमितार (Ground Wire) पर प्रत्यक्ष तड़ित स्ट्रोक आता है तो धारा की प्रतिबाधा (Impedance) कम हो जाती है तथा फ्लैश ओवर (Flash Over) लाने के लिए अधिक धारा की आवश्यकता होती है। इन्हें अलग-अलग रास्तों से तड़ित स्ट्रोक को भूमिगत (Underground) कर दिया जाता है।
जब भूमितार पर स्ट्रोक आता है तब धारा बंट जाती है तथा दोनों टावर की तरफ चलने लगती है। टावर पर धारा फिर से टावर एवं भूमितार के मध्य बंट जाती है। टावर पर एक भूमितार होता है जिससे तड़ित स्ट्रोक के समय धारा तीन भागों में बंट जाती है, एक टावर तथा दो भूमितारों की शाखाओं में। इसके अलावा भूमितार संवाहक तथा भूमि के बीच का केपेसिटेन्स (Capacitance) बढ़ा कर, संवाहकों द्वारा उत्पन्न वोल्टता को कम करता है।
सीधा तड़ित स्ट्रोक को बचाने के लिए एक भूमितार (Ground wire) में निम्न गुण होने चाहिए-
- टावर तथा लाइन संवाहक के मध्य धारा प्रवाह होने के लिए पर्याप्त स्थान होना चाहिए।
- टावर फूटिंग (Footing) प्रतिरोध (Resistance) कम से कम होना चाहिए, जिससे लागत कम आए।
- पलैश ओवर (Flash Over) को रोकने के लिए रक्षण वोल्टता स्तर को काम में लिया जाता है जब लाइन बनाई जाती है।
भूमितार को संवाहकों के ऊपर इस प्रकार रखा जाता है कि वे टावर के बाहर दिखाई दें तथा लघुपथ से बचे रहे व सही तरीके से रक्षण कर सकें।
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि प्रसारण लाइन का अधिवोल्टता के समय रक्षण इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो