दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बूस्टर ट्रांसफॉर्मर के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
बूस्टर ट्रांसफॉर्मर
प्रत्यावर्ती धारा संकर्षण प्रणाली में बूस्टर ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग किया जाता है। इसके द्वारा विद्युत रेल इंजन से वापसी धारा प्रवाहित होती है। बूस्टर ट्रांसफॉर्मर का प्रयोग संचरण प्रणाली में भी किया जाता है। संकर्षण प्रणाली में वापसी धारा का कुछ भाग क्षरण धारा के रूप में भूमि खण्ड से निकलकर भू-मार्ग द्वारा सब-स्टेशन के भू-सम्पर्कित चालक को पहुंचता है। इन्हीं धाराओं के कारण पास की संचार लाइनों में बाधाएं उत्पन्न होती हैं। इन बाधाओं को दूर करने के लिए और इन भू-धाराओं को प्रतिबंधित मार्ग से प्रवाहित होने के लिए बाध्य किया जाता है। यह कार्य बूस्टर ट्रांसफॉर्मर के द्वारा किया जाता है।
बूस्टर ट्रांसफॉर्मर में 1:1 अनुपात में दो कुण्डलियां होती हैं, जिसमें प्राथमिक कुण्डलन को सम्पर्क तार के साथ श्रेणी क्रम में जोड़ा जाता है। इसे चित्र 1 के द्वारा प्रदर्शित किया गया है। बूस्टर ट्रांसफॉर्मर में प्राथमिक कुण्डलन धारा का मान कुछ भी हो, द्वितीयक कुण्डलन में भी धारा का मान समान करने की आवश्यकता होती है जिससे विचलन पथों से होकर प्रवाहित होने वाली धाराओं की मात्रा कम हो जाती है।
बूस्टर ट्रांसपफॉर्मर के अनुप्रयोग
बूस्टर ट्रांसफॉर्मर के प्रमुख अनुप्रयोग निम्नलिखित हैं-
- ट्रैक संयोजित बूस्टर ट्रांसफॉर्मर के द्वारा ट्रैक वापसी धारा को भूमिगत किया जाता है।
- संकर्षण प्रणाली में वापसी फीडर धारा के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।
नेगेटिव बूस्टर
रेल ट्रैक और ग्राउण्ड के बीच किसी बिन्दु पर विभवान्तर (Potential difference) का मान 4V तथा दो बिन्दुओं के मध्य 7V से अधिक नहीं होना चाहिए। अतः ट्रैक वोल्टेज को सुरक्षित करने के लिए नेगेटिव बूस्टर का प्रयोग किया जाता है। नेगेटिव बूस्टर एक पृथकतया उत्तेजित जनित्र है,
जिसका आर्मेचर ऋणात्मक बस-बार और ऋणात्मक फीडर के बीच संयोजित किया जाता है। इसे चित्र 2 के द्वारा प्रदर्शित किया गया है। धारा नियामक में धारा के मान में वृद्धि होने पर बूस्टर क्षेत्र में भी धारा की वृद्धि होती है, जिसके कारण यह उत्तेजित होकर ऋणात्मक विद्युत वाहक बल (emf) उत्पन्न करता है। इस प्रकार नेगेटिव बूस्टर ट्रैक तथा भूमि के बीच वोल्टेज को निश्चित सीमा में रखा जाता है।

आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि बूस्टर ट्रांसफॉर्मर इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो