दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ट्रॉली संग्राहक तथा पेंटोग्राफ संग्राहक की तुलना के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |
ट्रॉली संग्राहक (Trolley Collector)
शिरोपरि चालक से धारा संग्रह के लिए ट्रॉली, बस तथा ट्राम गाडी पर लगाया जाता है। इस प्रकार के संग्राहक में दो विधियां प्रयोग की जाती है।
प्रथम विधि में सरकने वाले खांचेदार शू में कार्बन प्रवेश कराकर शिरोपरी चालक पर सरकने वाले सम्पर्क के रूप में प्रयोग करते हैं तथा दूसरी विधि में खांचेदार घूमती हुई गन मेटल चकती का सम्पर्क शिरोपरी चालक से बनता है।

सरकने वाले शू या गन मेटल चकती को एक दृढ़ (Strong), किन्तु हल्के (खोखले) खम्भे पर स्थापित करते हैं तथा खम्भे का दूसरा सिरा गाडी की छत पर विद्युतरोधी आधार पर अपने अक्ष पर स्वतंत्र रूप से घूमने वाले आधार पर एक चूल द्वारा कस देते हैं। इस प्रकार के दो धारा संग्राहक सैट ट्रॉली बस पर स्थापित किए जाते हैं तथा सम्पर्क दाब (pressure) प्राप्त करने के लिए धारा संग्राहक आधार पर स्प्रिंग लगाए जाते हैं। कम गति पर इस प्रकार के धारा संग्राहक अच्छा सम्पर्क बनाते हैं, किन्तु उच्च गति पर चालक से सम्पर्क विच्छेद होने की संभावना बनी रहती है। इस प्रकार के सम्पर्क 32km/hr की गति पर सुरक्षित रूप से कार्य करते हैं. किन्तु गाड़ी के चलने की दिशा विपरीत करने की दशा में सम्पर्क को 180° घुमाना पड़ता है।
पेन्टोग्राफ संग्राहक (Pantograph Collector)
पेन्टोग्राफ संग्राहक दिखाया गया है। इसे उच्च गति की ट्रेन में प्रयोग किया जाता है।

यह प्रायः विद्युत गाड़ी, ट्रान कार या ट्रॉली बसों को प्रचालित करने के लिए 140-150 kmh परास की गति वाली गड़ियों के लिए प्रयुक्त किया जाता है जहां बहुत उच्च मान जैसे कि (2000A से 3000A) की धारा को संग्रह करने की आवश्यकता होती है। पेन्टोग्राफ द्वारा धारा प्रवाह को चित्र (4) में समझाया गया है।
कमान संग्राहक में मुख्य हानि (disadvantage) यह है कि इसके द्वारा परिवर्तित (reversible) चालन प्राप्त नहीं किया जा सकता है तथा इसकी धारा संग्रह क्षमता कम होती है। अतः इन कमियों में सुधार करके इन्हें दूर कर दिया गया है। पेन्टोग्राफ में धारा संग्रह के लिए तांबे की पट्टी जिसे पैन (pan) कहते हैं, इस्पात चैनल के पंचभुजीय (pantogonal) संरचना पर स्प्रिंगों की सहायता से लगी होती है। यह पेन्टोग्राफ पैन एक तांबे की पट्टी के साथ या दो पैन दो तांबे की पट्टी के साथ भी हो सकता है, दो पैन लगाने से धारा संग्राहक की धारा क्षमता बढ़ जाती है। एक पैन तथा दो पैन वाले पेन्टोग्राफ संग्राहक की संरचनाओं को चित्र 2, 3 में दर्शाया गया है। पेन्टोग्राफ संग्राहक के निम्न लाभ हैं।
(i) इसको दोनों दिशाओं में प्रचालित (Operate) किया जा सकता है।
(ii) संग्राहक के उच्च गति पर चालक से पृथक होने का खतरा न्यूनतम है।
(iii) संग्राहक में खांचा न होने के कारण शिरोपरि लाइन का निर्माण सरल है।
(iv) इसकी ऊंचाई को ड्राइवर के बिना सरलतापूर्वक घटाया तथा बढ़ाया जा सकता है।
आज आपने क्या सीखा :-
अब आप जान गए होंगे कि ट्रॉली संग्राहक तथा पेंटोग्राफ संग्राहक की तुलना इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो