रोड गेप तड़ित निरोधक पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए?

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि रोड गेप तड़ित निरोधक के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से इन सब के बारे में जानकारी देने वाला हूं| तो चलिए शुरू करते हैं |

रोड गेप तड़ित निरोधक

यह लाईन, उपकरणों व बुशिंग्स में रोधन की सुरक्षा हेतु प्रयुक्त सर्ज डायवर्टर का सबसे सस्ता, सरल व मजबूत प्रकार है।

कन्डक्टिंग रोड को एक एडजस्टेबल गैप के साथ इन्स्युलेटर या रोधक के पृथ्वी से जुड़े टर्मीनल और लाईन टर्मीनल के बीच लगायी जाती है। गैप के बीच का माध्यम हवा होता है। यह रॉड या तो वर्गाकार या गोल होती है। जिसका व्यास 12 मिमी होता है तथा समकोण पर झुकी होती है। एक रॉड लाईन सर्किट के साथ कनेक्ट होती है। जबकि दूसरी रोड पृथ्वी से जुडी होती है। रॉड्स के बीच का गैप हार्नस् या आचिंग रिंग्स के रूप में हो सकती है।

गैप को इस प्रकार एडजस्ट किया जाता है कि वह ब्रेकडाउन रोधक के ओवर वोल्टेज फ्लैश से 20 प्रतिशत नीचे हो ताकि रोधक के पार अत्यंत तीखी ढलान वाले प्रपाती लहरों से बचा जा सके। आर्क पॉथ एवं रोधक के बीच दूरी को गैप लेंथ का एक तिहाई होना चाहिए ताकि रोधक पर आर्क को ब्लो होने से बचाया जा सके। सिस्टम ऑपरेटिंग वोल्टेज रोड गैपर पर प्रभाव डालता है। इसे तालिका में तालिकाबद्ध किया गया है।

सामान्य ऑपरेटिंग स्थितियों में गैप नॉन कन्डक्टिंग होती है। जब लाईन पर उच्च वोल्टेज सर्ज या लहर उत्पन्न होती है तब गैप में स्पार्क होगा तथा करन्ट सर्ज या लहर रूप में पृथ्वी में चला जाएगा। इस प्रकार अरेस्टेर के द्वारा लाईन पर आवश्यक रूप से अधिक चार्ज पृथ्वी में चला जाएगा।

गया है। रोड गैप के लिए वोल्ट टाईम की विशेषताओं को चित्र 2 में दर्शाया

एक निश्चित गैप तथा वोल्टेज के लहरदार आकार के साथ, ब्रेकडाउन के लिए आवश्यक टाईम वोल्टेज के साथ प्रतिलोम रूप पर निर्भर करता है। पॉजिटिव पोलेरिटी के लिए फ्लैश ओवर का समय नेगेटिव पोलैरिटी के लिए लगे गए समय से कम होगा। फ्लैश ओवर वोल्टेज भी एक निश्चित सीमा तक भूमिगत रॉड की लंबाई पर निर्भर करता है। इस लंबाई की लो वेल्यूज में पॉजिटिव व नेगटिव फ्लैश ओवर वोल्टेज के मध्य एक महत्वपूर्ण अंतर होता है। यदि यह लंबाई गैप स्पेसिंग से 1.5 से 2 गुना अधिक हो तब उसी अनुसार इस अंतर को कम किया जाएगा।

गैप सेटिंग को इस प्रकार किया जाना चाहिए कि इसका ब्रेकडाउन बोल्टेज उस उपकरण के वोल्टेज लेवल से 30 प्रतिशत नीचे हो जो प्रतिरोध को वहन कर सके।

आज आपने क्या सीखा :-

अब आप जान गए होंगे कि रोड गेप तड़ित निरोधक इन सभी सवालों का जवाब आपको अच्छी तरह से मिल गया होगा|

उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपके मन में कोई भी सवाल/सुझाव है तो मुझे कमेंट करके नीचे बता सकते हो मैं आपके कमेंट का जरूर जवाब दूंगा| अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ में शेयर भी कर सकते हो

Leave a Comment